ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जनवरी से पहले देखिए राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की झलकियां

पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

71वें गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. इस बार परेड की सबसे खास बात रहेगी कैप्टन तान्या शेरगिल का पुरुष सैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व करना. आर्मी डे परेड की कमान पहली बार किसी महिला को सौंपी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस से पहले देखिए राजपथ पर परेड की एक झलक:

पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
25 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस की हुई जोरदार तैयारी
(फोटो: PIB)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
राजपथ पर देश के हर हिस्से की झलक दिखाई गई (25 जनवरी)
(फोटो: PIB)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
जल शक्ति मंत्रालय की झांकी भी 25 जनवरी को रिहर्सल में शामिल हुई
(फोटो: PIB)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
राजपथ पर 25 जनवरी को CRPF की महिला ‘डेटर डेविल’ टीम ने भी की तैयारी
(फोटो: DD News)
0
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
राजपथ पर 25 जनवरी को CRPF की महिला ‘डेटर डेविल’ टीम ने भी की तैयारी
(फोटो: DD News)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
23 जनवरी को सिग्नल कॉर्प्स की कमान संभालतीं कैप्टन तान्या शेरगिल, पहली बार महिला को सौंपी गई कमान
(फोटो: PTI)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल करते BSF के जवानों की एक टुकड़ी
(फोटो: PTI)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
CRPF की महिला डेयर डेविल टीम 23 जनवरी को रिहर्सल के दौरान
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
23 जनवरी को राजपथ पर रिहर्सल के दौरान जम्मू-कश्मीर की झांकी
(फोटो: PTI)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
23 जनवरी को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल में भारतीय वायुसेना का दस्ता
(फोटो: PTI)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल में भारतीय नौसेना की टीम
(फोटो: PTI)
पहली बार कोई महिला करेगी परेड का नेतृत्व
23 जनवरी को ड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 विजेता 
(फोटो: PTI)

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, ‘इस बार 48 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. इसके लिए सबंधित विभागों से भी लिखित स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जबकि दिल्ली पुलिस के 22 हजार जवान गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान और उससे पूर्व यानी 25 जनवरी की दोपहर बाद से ही तैनात कर दिए गए हैं.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×