ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजपथ की झांकी में यूपी ने मारी बाजी, दिखी राममंदिर मॉडल की झलक 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांकी की तस्वीर ट्वीट कर लिखा -धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश . 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर निकाली गयी उत्तर प्रदेश की झांकी को पहला स्थान मिला है. इस बार परेड में यूपी की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी पेश की गई थी. इस झांकी को देश की अन्य झांकियों में सबसे अच्छा माना गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसे पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तर प्रदेश की झांकी में यहां की पुरानी विरासत और संस्कृति की झलक दिखाई गयी है. अयोध्या में बन रहा राम मंदिर मॉडल में रामायण के सीन और वाल्मिकि को रामायण लिखते हुए दिखाया गया है. रामजी-शबरी के झूठे बेर खाते हुए दिखाए गए हैं. इसके गाने की थीम को इसी पर चुना गया है, वह भी हमारी संस्कृति की सबलता को दर्शाता है. उत्तर प्रदेश को झांकी में पहला स्थान मिलने पर बहुत हर्ष और गौरव की बात है.
नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश- अपर मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने प्रदेश की ओर से प्रस्तुत किए गए राम मंदिर मॉडल की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त हुआ, सारी टीम को दिल से बधाई. गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार.

उन्होंने बताया कि, हर किसी ने राम मंदिर मॉडल को पहला स्थान मिलने की बधाई दी. सभी लोगों को धन्यवाद. इस तरह की प्रशंसा से काम करने की प्रेरणा मिली है. उन्होंने बताया कि यूपी को दो वर्षों से पुरस्कार मिल रहा है. हालांकि पिछली बार दूसरा स्थान मिला था. इस बार पहला स्थान मिला है .

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर राम मंदिर मॉडल की झांकी जैसे पहुंची इसका वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर छा गईं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी झांकी की तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि जहां अयोध्या सियाराम की, देती समता का संदेश, कला और संस्कृति की धरती, धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश .

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजपथ की इस झांकी में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर सहित वहां की संस्कृति, परंपरा, कला और विभिन्न देशों से अयोध्या व प्रभु राम से संबंधों का चित्रण किया गया था. इसके साथ ही 2018 से योगी द्वारा शुरू किए गए भव्य दीपोत्सव को दिखाया जाएगा.

वहीं, अन्य भित्ति चित्रों में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका को दिखाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×