कोरोना वायरस महामारी (COVID Third Wave) की तीसरी लहर के कारण, गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) की भव्य परेड इस बार उतने बड़े लेवल पर नहीं होगी. पिछले साल की तरह ही, विदेशी मेहमानों के बैठने की क्षमता और निमंत्रण में कटौती की जाएगी.
कितने लोगों को अनुमति दी जाएगी? कोविड प्रोटोकॉल क्या होंगे? जानिए सबकुछ.
कितने लोगों को अनुमति दी जाएगी?
वरिष्ठ अधिकारियों ने द इंडियन एक्सप्रेस को 18 जनवरी को बताया कि संभावना है कि इस साल 5,000 से 8,000 लोगों को अनुमति दी जाएगी.
इससे पहले, करीब 24,000 लोगों के बैठने के हिसाब से तैयारियां की जा रही थीं.
क्या विदेशी मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है?
पिछले साल की तरह, इस साल भी किसी विदेशी मेहमान को बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट नहीं किया गया है.
क्या बच्चों को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने दिया जाएगा?
15 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों को परेड में शामिल होने दिया जाएगा.
परेड में क्या कोविड प्रोटोकॉल फॉलो किए जाएंगे?
परेड में इन कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा:
मास्क
थर्मल चेक
डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
थर्मल चेक के दौरान किसी में लक्षण दिखेंगे तो क्या किया जाएगा?
अगर परेड में शामिल होने वाले किसी शख्स का टेंपरेचर माइल्ड आता है, तो उन्हें अंदर नहीं आने दिया जाएगा.
इसके अलावा, एंट्रेंस पर कोविड बूट्स सेट किए जाएंगे, जहां लक्षण वाले लोगों को आइसोलेट किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस की परेड कब होगी?
गणतंत्र दिवस की परेड 30 मिनट की देरी से सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. ऐसा कोहरे से बचने के लिए किया जाएगा.
कौन से राज्य और केंद्र शासित प्रदेश परेड में अपनी झांकी दिखाएंगे?
अरुणाचल प्रदेश
छत्तीसगढ़
गोवा
गुजरात
हरियाणा
कर्नाटक
मेघालय
पंजाब
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)