भारतीय गणतंत्र के 73 साल के जश्न पर क्विंट हिंदी की खास पेशकश, 'संविधान को जानिए', दैनिक प्रश्नोत्तरी में आपका स्वागत है. जहां हम आपसे संविधान से जुड़े अनसुने तथ्यों के बारे में हर दिए एक सवाल पूछ रहे हैं.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) को मनाने का इससे अच्छा तरीका क्या होगा कि हम उस मौलिक दस्तावेज के बारे में जाने, जिसके लागू होने से साल 1950 में भारत एक स्वतंत्र गणराज्य बना.
भारतीय संविधान से जुड़ा सातवां सवाल है:
भारतीय संविधान की मूल प्रतियों का घर, ... जिसकी स्थापना 1921 में भारतीय विधानमंडल के सदस्यों की सहायता के लिए की गई थी, 1950 में भारत के गणतंत्र बनने के बाद, ज्यादा से ज्यादा खरीद के माध्यम से इसको बड़ा करने के प्रयास तेज किए गए और जल्द ही यह दिल्ली में अपनी तरह का सबसे बड़ा और भारत में अपनी तरह का दूसरा सबसे बड़ा बन गया. हम यहां किसके बारे में बात कर रहे हैं?
आपके ऑप्शन्स हैं:
1. राष्ट्रपति भवन अभिलेखागार
2. संसद लाइब्रेरी
3. दिल्ली नॉलेज रिपोजिटरी
4. राष्टरीय संग्रहालय
सही जवाब है:
ऑप्शन नंबर-: संसद लाइब्रेरी
भारतीय संविधान से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स की जानकारी और KYC क्विज खेलने के लिए क्विंट हिंदी के साथ जुड़े रहें. भारतीय गणतंत्र के 73 साल के जश्न पर क्विंट हिंदी की खास पेशकश.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)