Happy Republic Day 2024: भारत अपना आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा 'देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद!'. इस कड़ी में विदेशी देशों ने भी भारत को 75वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. रूसी एंबेसी ने गणतंत्र दिवस पर जश्न का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा-"भारत को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई.." चलिए जानते हैं अन्य देशों ने क्या लिखा है..
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी बधाई
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बधाई संदेश में लिखा - "मैं लोगों को बधाई देता हूं..." भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
वहीं रूसी एंबेसी ने सोशल प्लटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एंबेसी के कर्मचारी डांस कर रहे हैं और लिखा- भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई!
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने भेजी बधाई संदेश
मालदीप के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने लिखा- भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की खुशी के मौके पर मैं राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को बधाई देता हूं. मालदीव और भारत के बीच लंबे समय से मौजूद दोस्ती के अटूट बंधन और मजबूत हों.
आस्ट्रेलिया पीएम ने दी बधाई
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस ने ट्वीट किया, "गणतंत्र दिवस मनाते समय भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे साझा राष्ट्रीय दिवस पर, हमारे पास अपनी दोस्ती की गहराई का जश्न मनाने का अवसर है. ऑस्ट्रेलिया और भारत कभी इतने करीब नहीं रहे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)