ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस पर एयर इंडिया ने यात्रियों को दिया एक खास तोहफा

एयरलाइन ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है. कंपनी ने खास किस्म के कागज से बनाए गए 30,000 इको फ्रेंडली तिरंगे श्रीनगर और मेट्रो शहरों के हवाई अड्डे पर यात्रियों को तोहफे में दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयरलाइन ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर एक बड़ा बैनर लगाकर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. घाटी में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को 5 अगस्त को खत्म किए जाने के बाद यह पहला गणतंत्र दिवस है.

सहरिया जनजाति के लोगों ने तैयार किया झंडा

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि इस विषेश झंडे को मध्य प्रदेश की सहरिया जनजाति के सदस्यों ने तैयार किया है. इन्हें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और श्रीनगर के हवाईअड्डों पर वितरित किया गया.

गेंदा और मेथी से तैयार किया गया झंडा

धनंजय कुमार ने बताया कि 30,000 से ज्यादा इको फ्रेंडली झंडे को वितरित किया गया, 800 से ज्यादा झंडे श्रीनगर हवाईअड्डे पर वितरित किए. उन्होंने बताया इस झंडे को तैयार करने में गेंदा और मेथी के बीज से बना कागज इस्तेमाल किया गया है.

एयर इंडिया के श्रीनगर स्थित वरिष्ठ प्रबंधक नाज़नीन अहमद चिश्ती ने कहा, एयर इंडिया शेष भारत से घाटी को जोड़ता है और गणतंत्र दिवस लोगों को बधाई देने और एयरलाइन के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का अवसर है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से श्रीनगर हवाईअड्डे पर झंडा फहराया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×