ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपब्लिक डे फुल ड्रेस रिहर्सल: बंद रहेंगे ये रास्ते,मेट्रो स्टेशन

दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड के लिए बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. इस दौरान दौरान ट्रैफिक जाम के आसार हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड के लिए बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. इस दौरान दौरान ट्रैफिक जाम के आसार हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार यह रिहर्सल सुबह गुरुवार को नौ बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होगा और राजपथ, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले की ओर बढ़ेगा. रिहर्सल के दौरान उन्हीं मार्गों का इस्तेमाल किया जाएगा जिन पर 26 जनवरी को परेड होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने एक एडवाइजरी में कहा कि परेड रिहर्सल पूरा होने तक गुरुवार को विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा बिल्कुल यही स्थिति शनिवार शाम छह बजे से रविवार को परेड पूरा होने तक रहेगी.

0

इन मेट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद

गुरुवार को यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी लेकिन उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के कुछ द्वार बंद रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ इन दोनों स्टेशनों के कुछ एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे.’’

रविवार को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे बंद रहेंगे. वहीं लोककल्याण मार्ग और पटेल चौक सुबह आठ बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि बुधवार रात से दोनों ही तरफ से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड रिहर्सल पूरा होने तक बंद रहेंगे. इंडिया गेट के चारों ओर के मार्ग बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजकर 15 मिनट से लेकर रिहर्सल पूरा होने तक बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि बुधवार रात 10 बजे से लेकर रिहर्सल पूरा होने तक भारी वाहन/बड़े मालवाहक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध है. इन वाहनों को आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच बृहस्पतिवार सुबह सात बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक चलने की मंजूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×