ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार क्या खास होगा? देश और विदेश से कितने मेहमान आएंगे?

Republic Day Parade 2024: 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) मनाने जा रहा है. दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड भारत की विविध संस्कृति और परंपरा को हर बार की तरह प्रदर्शित करेगी. चाहे वो तमाम राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली आकर्षक झांकियां हों या जवानों की मार्चिंग टुकड़ियां.

आइए जानते हैं कि इस बार गणतंत्र दिवस पर क्या-क्या होने जा रहा है? मुख्य अतिथि कौन है? इस बार ऐसा क्या खास होने वाला है, जो हमेशा से अलग होगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
परेड सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी और करीब 90 मिनट तक चलेगी. कर्तव्य पथ पर 77 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जिसमें से 42,000 आम जनता के लिए आरक्षित हैं.

"महिलाओं को केंद्र में रखा जाएगा"

PIB द्वारा जारी की प्रेस रिलीज के मुताबिक रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा कि कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में महिलाओं को केंद्र में रखा जाएगा. 'विकसित भारत' और 'भारत-लोकतंत्र की मातृका' इसके मुख्य विषय होंगे.

गणतंत्र दिवस पर कौन होगा मुख्य अतिथि?

इस बार भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मौके फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन नई दिल्ली की महत्वपूर्ण परेड के मुख्य अतिथि होंगे.

परेड में फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड भी हिस्सा लेगा. फ्लाई-पास्ट में भारतीय वायु सेना के विमानों के साथ-साथ फ्रांसीसी वायु सेना के एक मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (MRTT) विमान और दो राफेल विमान भी भाग लेंगे.

विशेष अतिथियों में कौन होगा शामिल?

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए पूरे हिंदुस्तान से लगभग 13 हजार विशेष अतिथियों को भी बुलाया गया है. रक्षा सचिव ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य सरकार के जन भागीदारी के दृष्टिकोण के अनुरूप, आम जनजीवन के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों को राष्ट्रीय उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान करना है.

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा कि ऐसे लोगों की कठिन आजीविका को देखते हुए देश के गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए वाइब्रेंट गांवों को विशेष अतिथियों की लिस्ट में शामिल करने पर विशेष जोर दिया गया है.

महिला कलाकार करेंगी शुभारंभ

पहली बार भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों के साथ 100 महिला कलाकारों द्वारा परेड का शुभारंभ किया जाएगा.

देश की सांस्कृतिक विविधता, एकता एवं प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और नौ मंत्रालयों व संगठनों की झांकियां कर्तव्य पथ पर होंगी.

परेड में पहली बार महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी भी कर्तव्य पथ पर मार्च करती हुई दिखाई देगी. इसमें केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के दस्ते में महिला कर्मी भी शामिल होंगी. रक्षा सचिव ने बताया है कि इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में महिलाओं का बेहतरीन प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्तव्य पथ पर कितनी झांकियां होंगी?

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर कुल 25 झांकियां चलेंगी, जिनमें 16 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और नौ मंत्रालयों व विभागों की झांकियां शामिल होंगी. इसमें अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, गुजरात, मेघालय, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की झांकियां शामिल हैं.

इसके अलावा गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान केंद्र (CSIR), भारतीय निर्वाचन आयोग और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की झांकी कर्तव्य पथ पर चलेंगी.

क्या है अनंत सूत्र? ये भी होगा मुख्य आकर्षण

संस्कृति मंत्रालय इस वर्ष कर्तव्य पथ पर 'अनंत सूत्र - द एंडलेस थ्रेड' का प्रदर्शन करेगा. इसे वहां पर बैठे दर्शकों के पीछे प्रदर्शित किया जाएगा. अनंत सूत्र वास्तव में साड़ी परिधान के लिए एक विशेष सम्मान है. यह देश के हर कोने से आने वाली लगभग 1,900 साड़ी परिधानों और पर्दों को प्रदर्शित करेगा, जो कर्तव्य पथ के साथ लकड़ी के फ्रेम के साथ ऊंचाई पर लगाए गए हैं. इस प्रदर्शन में QR कोड भी दर्शाए जा रहे हैं, जिन्हें स्कैन करके लोग प्रोडक्ट में इस्तेमाल की जाने वाली बुनाई और कढ़ाई कला के बारे में जान सकते हैं.

स्मारक सिक्का और डाक टिकट

भारत इस साल अपने गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसलिए समारोह के दौरान रक्षा मंत्रालय एक स्मारक सिक्का और स्मारक टिकट जारी करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता

रक्षा मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से स्कूली बच्चों में देशभक्ति, एकता और अपने देश के प्रति गर्व की भावना जगाने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर एक राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता आयोजित की थी. इसमें 30 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 486 स्कूल बैंड ने भाग लिया था, जिसमें 12,857 विद्यार्थी शामिल हुए. राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के स्तर इस प्रकार से रहे हैं:

  1. राज्य स्तर: राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा संचालित.

  2. क्षेत्रीय स्तर: राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को 4 क्षेत्रों में बांटा गया था.

  3. राष्ट्रीय स्तर (निर्णायक): नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में प्रदर्शन.

प्रतियोगिता के पहले दो स्तर पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं और निर्णायक स्तर का कार्यक्रम 21 तथा 22 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन के दौरान 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से चुने गए कुल 16 बैंड प्रदर्शन करेंगे. निर्णायक दौर में पहुंचने वाली फाइनलिस्ट टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे और कुछ विजेता परेड में भी देखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वंदे भारतम 3.0

वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था. इससे महिला कलाकारों के समूह कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करेंगे. करीब 200 महिला कलाकार सलामी मंच के सामने प्रस्तुति देंगी.

वीर गाथा 3.0

सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण कार्यों एवं बलिदानों के बारे में बच्चों को जागरूक करने और इस संबंध में सूचनाओं के फैलने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह-2024 के एक भाग के रूप में प्रोजेक्ट वीर गाथा का तीसरा संस्करण आयोजित किया गया था. रक्षा मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से 13 जुलाई से 30 सितंबर, 2023 के बीच हुआ था. वीर गाथा 3.0 में पूरे भारत के 2.42 लाख स्कूलों से रिकॉर्ड संख्या में 1.36 करोड़ विद्यार्थियों ने भाग लिया. 'सुपर-100' कहे जाने वाले कुल 100 स्कूली विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया है, जिन्हें 25 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. वे सभी गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे.

भारत पर्व

पर्यटन मंत्रालय द्वारा 'जनभागीदारी' की विषयवस्तु को दर्शाते हुए 23 से 31 जनवरी, 2024 तक दिल्ली के लाल किले में 'भारत पर्व' का आयोजन किया जाएगा. इसमें गणतंत्र दिवस की झांकी, सैन्य बैंड के प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प बाजार और अखिल भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखने वाले फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पराक्रम दिवस

संस्कृति मंत्रालय 23 जनवरी 2024 को लाल किले पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित पराक्रम दिवस का आयोजन करेगा. इस कार्यक्रम के दौरान, 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग और लाइट एंड साउंड शो तथा नाटक व नृत्य प्रदर्शन के साथ प्रोजेक्शन मैपिंग आदि जैसी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी.

परेड में शामिल होने के लिए कैसे मिलेगा टिकट?

गणतंत्र दिवस परेड में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी के लिए जनता के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई गई है. पब्लिक के लिए टिकटों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिन्हें www.aamantran.mod.gov.in से रिसीव किया जा रहा है.

परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकट:

रुपये 20/- = 4,320 टिकट

रुपये 100/- = 37,680 टिकट

29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए 100 रूपए की कीमत वाले कुल 12 टिकट जारी किए गए हैं.

गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एमसेवा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी बुक किए जा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×