ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस: राजपथ पर पहली बार दिखी लद्दाख की झांकी

भारत मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस बना रहा है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस बना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर पहली बार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की झांकी भी नजर आई है. इस झांकी का थीम - विजन फॉर फ्यूचर - रखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस बना रहा है

राजपथ पर गुजरात की झांकी प्रसिद्ध सूर्य मंदिर मोढेरा को दर्शाती हुए आगे बढ़ती दिखी.

भारत मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस बना रहा है

पंजाब की झांकी 9वें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर की महिमा को दर्शाया गया. इस झांकी की थीम 'श्री गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती' रही.

इससे पहले गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बांग्लादेश सैन्य बल की 122 सदस्यीय टुकड़ी भी मंगलवार को राजपथ पर दिखी.

भारत के सैन्य शक्ति प्रदर्शन के दौरान राफेल फाइटर जेट भी राजपथ के ऊपर उड़ता नजर आया.

परेड में 140 एयर डिफेंस रेजिमेंट (सेल्फ प्रोपेल्ड) की कैप्टन प्रीति चौधरी ने अपग्रेडेड शिल्का वेपन सिस्टम का नेतृत्व किया. वह गणतंत्र दिवस परेड 2021 में सेना की अकेली महिला कंटिंजेंट कमांडर हैं.

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों, अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आएगी.

मंत्रालय ने बताया था कि परेड के दौरान थल सेना अपने मुख्य जंगी टैंक टी-90 भीष्म, इनफैन्ट्री कॉम्बैट वाहन बीएमपी-दो सरथ, ब्रह्मोस मिसाइल की मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली, रॉकेट सिस्टम पिनाका, इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली समविजय समेत अन्य का दमखम प्रदर्शित करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×