26 जनवरी को सुरक्षा के चलते दिल्ली मेट्रो में पार्किंग को सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रखा जाएगा. बता दें रिपब्लिक डे के दिन पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना पड़ता है.
रिपब्लिक डे पर 22 हजार पुलिसकर्मी और 48 पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती..
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ खतरनाक ताकतें रिपब्लिक डे के पहले मौके की तलाश में हैं. उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार और सरकारी इमारतें हो सकती हैं. इसके चलते दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है.
पुलिस ने शनिवार से ही नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली की निजी-राजकीय इमारतों को खाली कराके उन्हें सील करने का फैसला लिया है, ताकि विध्वंसकारी ताकतों को छिपकर मंसूबे पूरे करने का मौका ही हाथ न लगे.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और क्राइम ब्रॉन्च के अधिकारी संवेदनशील मामला होने के चलते इस पर कुछ बोलने से बच रहे हैं.
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक,"इस बार सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स 48 कंपनियां रिपब्लिक डे के मौके पर राजधानी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. इसके लिए सबंधित विभागों से भी लिखित स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जबकि दिल्ली पुलिस के 22 हजार जवान गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान और उससे पूर्व यानी शनिवार दोपहर बाद से ही तैनात कर दिए जाएंगे."
सोर्स: न्यूज एजेंसी IANS
पढ़ें ये भी: 2 दशक में पहली बार गिर सकता है डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन: रिपोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)