ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP घोटाला: रिपब्लिक TV के CEO विकास खानचंदानी को मिली जमानत

सूत्रों के मुताबिक, विकास खानचंदानी को चैनल द्वारा किए जा रहे कथित गड़बड़ी की सूचना थी.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीआरपी घोटाले में गिरफ्तार रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ विकास खानचंदानी को जमानत मिल गई है. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 दिसंबर को उन्हें कोर्ट से जमानत मिली. मुंबई पुलिस ने 13 दिसंबर को विकास खानचंदानी को उनके घर से गिरफ्तार किया था.

मुंबई मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खानचंदानी को 15 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खानचंदानी को थी गड़बड़ी की सूचना

मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, विकास खानचंदानी को चैनल द्वारा किए जा रहे कथित गड़बड़ी की सूचना थी. विकास खानचंदानी उस वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें एलसीएन (लैंडिंग चैनल नंबर) से संबंधी डिस्कशन हुआ था. क्राइम ब्रॉन्च ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि बार-ओ-मीटर में गड़बड़ी कर टीआरपी में छेड़खानी के अलावा केबिल ऑपरेटर्स से संपर्क कर LCN और LCN प्रोमोशन को फिक्स करने की भी कोशिश रिपब्लिक टीवी द्वारा की गई.

तीन चैनलों पर लगा था TRP चुराने का आरोप

अक्टूबर महीने में मुंबई पुलिस ने टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें सामने आया था कि लोगों को कुछ खास चैनल देखने के लिए पैसे दिए गए थे. 8 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने तीन चैनलों का नाम लिया, जिसमें सबसे बड़ा नाम रिपब्लिक टीवी का था. इसके अलावा फख्त मराठी और बॉक्स सिनेमा पर टीआरपी घोटाले का आरोप लगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×