ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, यूपी में मरीजों की तादाद 16

करीब 150 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखनऊ में कोरोनावायरस का इलाज करनेवाले एक डॉक्टर खुद ही इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं. लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टर का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. यह यूपी की राजधानी में कोविड-19 का तीसरा पॉजिटिव मामला है, इसके साथ ही अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 16 पर पहुंच गई है. जूनियर डॉक्टर को केजीएमयू में ही रखा गया है, वो उस मेडिकल टीम का हिस्सा था, जो कि कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले, एक महिला डॉक्टर और उसके रिश्तेदार में इस वायरस का परीक्षण पॉजिटिव आया था, उनका केजीएमयू में इलाज चल रहा है. 

अब तक राज्य में 16 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

  • आगरा- 8
  • लखनऊ- 3
  • नोएडा- 3
  • गाजियाबाद- 2

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि 3 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है, बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है.

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. करीब 150 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं. इस बीच आज नोएडा एक और शख्स को कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है. वो शख्स कुछ दिन पहले ही इंडोनेशिया से लौटा था. देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भारतीय सेना में पहला कंफर्म केस, जवान और उसके पिता का टेस्ट पॉजिटिव

भारतीय सेना में कोरोनावायरस का पहला कंफर्म केस सामने आया है. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जवान के पिता ने ईरान की यात्रा की थी. जवान के पिता का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. जवान का इलाज जारी है, वहीं उसकी पत्नी और बहन को क्वारंटाइन में रखा गया है.

कोरानावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब वैष्णो देवी यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाराणसी में गंगा आरती पर भी रोक लगा दी गई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों तक गंगा आरती नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×