निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी गई. दोषियों को फांसी होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. केजरीवाल ने सबसे संकल्प करने को कहा कि अब दूसरी निर्भया अब नहीं होनी चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि हमारे सिस्टम के अंदर बहुत सारी कमियां हैं, जो गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती हैं इसके लिए हमें कई लेवल पर काम करने की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से देखा गया कि फांसी की सजा मिलने के बाद भी दोषी पूरे सिस्टम का मजाक उड़ाकर फांसी को टलवाते रहे.
केजरीवाल ने पुलिस और न्यायिक व्यवस्था में मौजूद खामियों का भी जिक्र किया और बोले कि उनमें भी सुधार की जरूरत है.
दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को एक महिला के साथ हुए गैंग रेप और मर्डर के मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई है.
पूरे देश की जीत :स्वाति मालीवाल
दोषियों को सजा मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी पूरे देश की जीत है. स्वाति ने ट्वीट किया ‘‘यह पूरे देश की जीत है. अब हमें एक मजबूत व्यवस्था बनानी होगी.’’
यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को फांसी पूरे देश की जीत :स्वाति मालीवाल
23 साल की पैरामेडिकल छात्रा (निर्भया) से 16 दिसंबर, 2012 को दक्षिणी दिल्ली में एक चलती बस में गैंगरेप किया गया था और उस पर बर्बरता से हमला किया गया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: LIVE दोषियों की फांसी पर निर्भया के पिता बोले- आज हुई हमारी जीत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)