केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाने की ठान लें. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी प्रतिबद्धता से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेगी.
पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गडकरी भी बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं. ऐसे में गडकरी का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है.
बीते दिनों चर्चा में रहा था गडकरी का ये बयान
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बीते दिनों कहा था कि नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. गडकरी के इस बयान को तीन राज्यों में बीजेपी की हार से जोड़कर देखा जाने लगा था.
उन्होंने कहा था, ''सफलता के कई दावेदार होते हैं, लेकिन असफलता अनाथ होती है. सफलता की स्थिति में कई लोग क्रेडिट लेने के लिए दौड़ में शामिल हो जाते हैं. लेकिन असफलता के दौर में सब एक-दूसरे पर उंगली उठाना शुरू कर देते हैं.'' इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.
गडकरी बोले, मार्च 2020 तक साफ हो जाएगी गंगा
नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि मार्च 2020 तक गंगा पूरी तरह साफ हो जाएगी. उन्होंने बीजेपी की अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा की एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, ''गंगा साफ होनी शुरू हो गई है. इस साल मार्च तक 30-40 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा और अगले साल मार्च तक गंगा शत-प्रतिशत साफ हो जाएगी.''
गडकरी ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए किए गए कार्य का रिकार्ड वह जिलावार, राज्यवार और परियोजनावार दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि ना सिर्फ गंगा बल्कि हम इसकी 40 सहायक नदियों की भी सफाई करने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई के लिए 800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट जारी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)