ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: रेस्तरां में साड़ी पहनकर पहुंची महिला, स्टाफ ने नहीं दी एंट्री

रेस्तरां की तरफ से कहा गया कि महिला ने प्रबंधक को थप्पड़ मारा है जो सीसीटीवी वीडियो फुटेज में दिख सकता हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में एक महिला राष्ट्रीय राजधानी के एक रेस्तरां में वहां कर्मचारी से पूछ रही है कि क्या रेस्तरां में साड़ी पहनकर जाने की अनुमति नहीं है. कर्मचारी जवाब देता है कि साड़ी को स्मार्ट कैजुअल के रूप में नहीं गिना जाता है, जबकि रेस्तरां केवल स्मार्ट कैजुअल की अनुमति ही देता है.

रेस्तरां में साड़ी पहनकर पहुंची महिला को प्रवेश से मना कर दिया, जो एक पूर्व पत्रकार हैं. अब इस खेल गांव इलाके में स्थित रेस्तरां के वीडियो वायरल होने के बाद से नेटिजन्स इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो को पूर्व पत्रकार अनीता चौधरी ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए वहां गई थीं. घटना 19 सितंबर की है.

हमने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए खेल गांव में एक्विला नाम के एक रेस्तरां में टेबल बुक की थी, लेकिन उन्होंने मुझे अंदर नहीं जाने दिया, क्योंकि मैंने एक साड़ी पहन रखी थी, जिसे वे एक स्मार्ट कैजुअल नहीं मानते.
अनीती चौधरी

उन्होंने आगे कहा कि "उनकी बेटी द्वारा उसकी मम्मी को अंदर जाने देने के फैसले का विरोध करने के बाद भी, रेस्तरां के कर्मचारियों ने कहा कि वे उन्हें ही अनुमति देंगे, उनकी मां को नहीं, क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी हुई है".

अनीता ने बताया कि गेट पर खड़े कर्मचारियों से वह पूछती रही कि उन्हें नियम पुस्तिका दिखाई जाए जो महिलाओं को रेस्तरां के अंदर साड़ी पहनने की अनुमति नहीं देती है. लेकिन, यह दिखाने के बजाय कर्मचारी दोहराते रहे कि वे एक महिला को साड़ी पहनकर रेस्तरां में जाने की अनुमति नहीं दे सकते. महिला ने कहा कि रेस्तरां प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी होटल के बाहर आ गए और होटल में हंगामा करने पर बाउंसर और पुलिस बुलाने की धमकी दी.
0

वीडियो को शेयर करते हुए अनीता ने यह भी लिखा कि, "एक्वीला रेस्तरां में साड़ी में जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि भारतीय साड़ी स्मार्ट वियर नहीं है. स्मार्ट वियर की परिभाषा क्या है मुझे बताएं. कृपया स्मार्ट वियर की परिभाषा बताएं, ताकि मैं साड़ी पहनना बंद कर दूं".

रेस्तरां की तरफ से क्या सफाई दी गई?

मिहालाओं के मुद्दों पर लिखने वाले एक पोर्टल 'शी द पीपल' के अनुसार रेस्तरां ने दावा किया है कि जो वीडियो क्लिप वायरल है उसमें एक घंटे तक चली घटना का केवल 16 सेकंड का हिस्सा दिखाया गया है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रबंधक को अनीता द्वारा थप्पड़ मारा गया था, "इसके बाद जो सामने आया वह हमारी कल्पना से परे था, अतिथि ने हमारे प्रबंधक को थप्पड़ मार दिया जैसा कि आप हमारे सीसीटीवी वीडियो फुटेज में देख सकते हैं."

बता दें कि एनडीटीवी के अनुसार रेस्टोरेंट ने इस प्रकरण पर माफी मांग ली है वहीं अनीता का ये कहना है के अगर जरूत पड़ी तो वह साड़ी कि इस लड़ाई को आगे तक ले कर जाएंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×