ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम लोगों की जेब पर पड़ रहा असर, खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.91% हुई

आम लोगों की जेब पर लगातार पड़ रहा है असर, महंगाई दर को लेकर सरकार के आंकड़े जारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेट्रोल-डीजल हो या फिर रसोई में इस्तेमाल होने वाला सामान और सब्जियां... आम आदमी की जेब पर लगातार महंगाई का असर पड़ रहा है. अब सरकारी आंकड़ों से भी यही बात साबित होती दिख रही है. लगातार खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) बढ़कर अब नवंबर के महीने में 4.91% पहुंच चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार पड़ रही महंगाई की मार

बता दें कि इससे एक महीने पहले, यानी अक्टूबर में खुदरा महंगाई की दर 4.48% थी. जिसमें एक महीने बाद नवंबर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. खाने-पीने की चीजों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को इसका कारण माना जा रहा है. फिलहाल आम लोगों को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इसीलिए दिसंबर के आंकड़े भी इसी तरह के नजर आ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×