छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस और लोकपाल के सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है. शनिवार (2 मई) को एम्स ट्रॉमा सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली. अप्रैल की शुरुआत में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शनिवार को उन्हें अचानक कार्डिएक अरेस्ट हुआ और महीने भर से बीमारी से जूझ रहे अजय कुमार त्रिपाठी ने दम तोड़ दिया. एम्स ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमिल लठवाल ने कहा,
‘एके त्रिपाठी कोविद -19 के शिकार थे और लगभग 9 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार दिखने के बाद कुछ हफ्ते पहले वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. लेकिन उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर वापस रखा गया था.’
अजय कुमार त्रिपाठी 62 साल के थे. बताया जाता है कि उनकी बेटी और रसोइये को भी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था लेकिन वह दोनों ठीक हो गए.
बता दें, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2,411 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या 37,776 हो गई है. जबकि अब तक 1,223 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 10,018 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)