ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीरः पूर्व IPS की नमाज बढ़ते वक्त आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या

Jammu and Kashmir: पिछले कुछ महीनों में घाटी में पुलिस पर कई लक्षित हमले हुए हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गंतमुल्ला में रविवार, 24 दिसंबर की सुबह रिटायर्ड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मोहम्मद शफी की आतंकवादियों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. जब हमला हुआ तो शफी पर एक मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर रहे थे. कश्मीर पुलिस ने बताया कि मस्जिद में अजान के दौरान आतंकियों ने मोहम्मद शफी पर फायरिंग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब हुई घटना?

कश्मीर पुलिस ने रविवार सुबह एक्स पर पोस्ट किया, "आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलीबारी की और घायल हो गए. क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है. आगे की जानकारी का इंतजार है."

कुछ महीनों से पुलिस आतंकवादियों के निशाने पर:

पिछले कुछ महीनों में घाटी में पुलिस पर कई लक्षित हमले हुए हैं. पिछले महीने श्रीनगर की ईदगाह मस्जिद के पास आतंकवादियों की गोलीबारी में राज्य पुलिस का एक पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.यह घटना उस वक्त हुई थी जब इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी श्रीनगर के ईदगाह मैदान में स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×