ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस में सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाईं, तो जल उठा पेरिस

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़क पर उतर आए युवा और दंगा फैल गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांस की राजधानी पेरिस में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया, तो विरोध में हजारों लोग सड़क पर आ गए. बड़ी संख्या के लोगों के सड़क पर उतरने के बाद भयानक दंगा हो गया. तोड़फोड़ की गई, कई चीजों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान 23 पुलिसकर्मियों समेत 133 लोग घायल हो गए. पुलिस ने करीब 400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

फ्रांस के गृह मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को हुए इस विरोध प्रदर्शन में करीब 36,500 लोग शामिल हुए, जबकि इससे पहले इसी तरह के हुए एक और प्रदर्शन में 53,000 लोगों ने हिस्सा लिया था. उसके एक सप्ताह पहले हुए प्रदर्शन में करीब 1,13,000 लोग शामिल हुए थे.

फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफ कैस्टनर ने बताया कि 1500 उपद्रवी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे करीब 200 लोगों के ग्रुप में घुस गए और चैम्पस एलिसीस के पास उग्र हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×