ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट,बीफ से कोरोना तक,ट्विटर पर खुलकर अपनी बात रखते थे ऋषि कपूर

आखिरी ट्वीट कोरोना वॉरियर्स के नाम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. ऋषि कपूर फिल्मों में अपने जबरदस्त एक्टिंग ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से भी जाने जाते थे. चाहे मीम वीडियो शेयर करना हो, मजाकिया अंदाज में तंज कसना हो, या राजनीतिक बहस में अपने सुझाव देना. उनका अंदाज बेबाक था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी ट्वीट कोरोना वॉरियर्स के नाम

ऋषि कपूर ट्विटर पर काफी एक्टिव थे, हालांकि तबीयत खराबी की वजह से उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट 2 अप्रैल को किया था. उन्होंने उस ट्वीट में कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, नर्स, हेल्थ वर्कर) पर हो रही हिंसा को लेकर अपनी बात रखी थी और लोगों को ऐसा ना करने के लिए कहा था.

‘सभी धर्म और जाति के भाइयों और बहनों से हाथ जोड़कर अपील है. कृपया लिंचिंग, पत्थर फेंकना, हिंसा जैसी घटनाओं को अंजाम ना दें. डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी आपको बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं. हमें साथ मिलकर कोरोना वायरस की जंग जीतनी है. प्लीज. जय हिंद.’

लॉकडाउन में शराब की बिक्री पर किया था ट्वीट

इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट ऐसा भी किया था जिसकी वजह से वो खबरों में रहे थे. लॉकडाउन के दौरान 28 मार्च को उन्होंने सरकार को शराब की बिक्री शुरू करने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा था कि उन्हें गलत समझने की जरूरत नहीं है. लोग घर में ही रहेंगे. इस वक्त तनाव भी है. शराब की बिक्री शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी और सरकार की कमाई बढ़ेगी. आखिर इस वक्त सरकार को भी पैसों की सख्त जरूरत है.

प्रिंस हैरी और मेगन की शादी पर ऋषि कपूर के मजेदार ट्वीट

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मर्केल की शादी ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं, इस शाही शादी में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुईं थीं. लेकिन ऋषि कपूर ने शादी का एक ‘देसी’ वीडियो शेयर किया था. हैरी और मेगन का डबिंग वीडियो, जिसमें ऋषि कपूर के पिता राज कपूर की फिल्म 'जिस देश में गंगा बहती है' का एक डायलॉग था. वह डायलॉग कुछ यूं था, 'शिवजी की अगर कृपा हुई तो फूल सरीखा एक लल्ला होगा मेरा कम्मोजी. उसका नाम मैं रखूंगा श्रीगंगा प्रसाद. आप मेरे उस लल्ले की मां बनेंगी?' ऋषि कपूर ने मस्ती में लिखा था- शादी समारोह का डब किया हुआ वीडियो. सिर्फ भारत में रिलीज के लिए.

कनिका के कोरोना संक्रमित होने पर ऋषि कपूर बोले- कपूर लोगों पर टाइम भारी

सिंगर कनिका कपूर की कोरोना संक्रमित होने की खबर पर भी ऋषि कपूर ने तंज कसा था. ऋषि कपूर ने ट्वीट किया- 'आजकल कुछ कपूर लोगों पर टाइम भारी है. डरता हूं. हे मालिक रक्षा करना दूसरे कपूर-ऑन की. कोई गलत काम न हो कभी. जय माता दी.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प पर मजाकिया ट्वीट

ऋषि कपूर ने दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के परिसर में हुई पुलिस और वकीलों की झड़प पर भी कमेंट किया था. ऋषि कपूर ने कहा-

‘’वाह रे दिल्ली! पुलिस मांगे सुरक्षा-वकील मांगे न्याय-पब्लिक मांगे ऑक्सीजन!!! देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान!’’

दिल्ली के प्रदूषण पर भी किया था कटाक्ष

ऋषि कपूर ने एक दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर भी निशाना साधा था. ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट पर एक मीम शेयर किया. जिसमें लिखा था, 'सांस फूलना, घबराहट, नम आंखें या तो आप प्यार में हैं या दिल्ली में...'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट में खिलाड़ियों की दाढ़ी पर भी बोले

साल 2019 वर्ल्डकप के लिए जब भारतीय टीम का चयन किया गया था तब उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की थी और अपने अंदाज में चुटकी भी ली थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, इस फोटो को रेफरेंस प्वॉइंट के रूप में ना देखें लेकिन हमारे ज्यादातर खिलाड़ी दाढ़ी क्यों रखते हैं? सभी सैमसन हैं क्या? (याद है उनकी मजबूती उनके बालों से थी) मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि बिना दाढ़ी के भी वो स्मार्ट और डैशिंग लगते हैं, बस यूं ही इस ओर ध्यान गया.

यही नहीं एक बार जब ऋषि कपूर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयन पर भी सवाल उठाया था. जब साल 2019 वर्ल्डकप में ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली थी तो अपने ट्वीट के जरिए टीम के कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली से सवाल भी किया था और इसका जवाब मांगा था.

बीफ को लेकर ऋषि कपूर हुए थे ट्रोल

ऋषि कपूर ने महाराष्ट्र में बीफ पर बैन लगाए जाने पर भी खुलकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं इससे गुस्से में हूं. कोई क्या खाता है, इसको उसके धर्म से क्यों जोड़ा जा रहा है. किसी के खाने-पीने पर पाबंदी नहीं होनी चाहिए.’ उन्होंने आगे लिखा था कि वे बीफ खाते हैं और किसी के खाने-पीने से यह साबित नहीं होता कि वह कम धार्मिक हैं.”

हालांकि लोगों के ट्रोल से परेशान होकर ऋषि कपूर ने कई जवाबी ट्वीट किए. उनका कहना था कि वे कुछ कट्टरपंथी लोगों के गलत आरोपों से बहुत आहत हुए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि इसे गलत समझा जाएगा. मैंने कब कहा कि मैं गोमांस खाता हूं और गाय को मारता हूं. हां, मैं वहां बीफ खाता हूं जहां जानवरों को कानूनी रूप से इसी काम के लिए रखा जाता है. भारत में नहीं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषि के ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा था- मुझे नहीं लगता कि लोग मजाक समझ पाते हैं

उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिख रखा था, ‘मुझे नहीं लगता कि लोग मजाक, कटाक्ष या कॉमेंट समझ पाते हैं. इसीलिए ऐसा होने पर मैं आपको ब्लॉक कर दूंगा. अब सबकुछ आप पर निर्भर है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×