बॉलीवुड के एक और दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नही रहे. उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और बुधवार देर शाम खबर आई कि उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बुधवार का दिन पहले ही बॉलीवुड के लिए एक दर्द भरा दिन था, इस दिन एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर के कुछ ही घंटों के बाद उनके निधन की खबर सामने आई. जिसके बाद अब परिजनों और करीबी लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
लॉकडाउन के चलते ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में काफी कम लोग मौजूद रहे. उनकी अंतिम यात्रा में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल थे. सभी ने नम आंखों के साथ ऋषि को विदाई दी.
लगातार बीमार चल रहे थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर की तबीयत लगातार खराब थी, उन्हें बुधवार को मुंबई के एनएच रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि पिछले 2 साल से कैंसर से पीड़ित थे, करीब एक साल तक अमेरिका में इलाज कराने के बाद कुछ महीने पहले ही वो भारत लौटे थे. बता दें कि 2018 में खुद ऋषि ने अपनी बीमारी के बारे में लोगों को बताया था और वो अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ अमेरिका में इलाज के लिए चले गएलगातार बीमार चल रहे थे ऋषि कपूर थे. करीब एक साल तक ऋषि और नीतू अमेरिका में ही रहे. गुरुवार सुबह उनके खास दोस्त अमिताभ बच्चन ने उनके निधन की जानकारी दी. जिसके बाद पूरे देशभर में मौजूद उनके फैंस शोक में डूब गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)