ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी प्रियंका के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा को एयरपोर्ट पर मिलेगी छूट

अकेले गए रॉबर्ट वाड्रा तो जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीते साल सितंबर महीने से पहले तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा वीवीआईपी की उस लिस्ट में शामिल थे जिन्हें एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से छूट दी जाती है. लेकिन बाद में उन पर छिड़े विवाद के बाद एविएशन मिनिस्ट्री ने वाड्रा को मिली इस छूट पर रोक लगा दी थी.

हालांकि अब एक बार फिर जानकारी सामने आ रही है कि अगर रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ होंगे तो ही उन्हें जांच प्रक्रिया से छूट दी जाएगी.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ यात्रा करेंगे तो उन्हें एयरपोर्ट पर जांच से छूट दी जाएगी. इसके पीछे वजह ये है कि प्रियंका गांधी को एसपीजी सुरक्षा हासिल है. नियमों के मुताबिक, एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों से संबंधित पति या पत्नी को एयरपोर्ट पर जांच से छूट का प्रावधान रखा गया है.

सोनिया-राहुल के साथ जाने पर होगी जांच

हालांकि रॉबर्ट अगर सोनिया गांधी या राहुल गांधी के साथ यात्रा करेंगे तो उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. फिलहाल देश में 30 वीवीआईपी लोगों को एसपीजी सुरक्षा हासिल है.

नए नियम के मुताबिक अगर वाड्रा अकेले सफर करते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

बीते साल रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि वह कोई वीवीआईपी नहीं हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि उनका नाम देश के हवाईअड्डों पर जांच से मुक्त लोगों की लिस्ट से हटा दिया जाए. वाड्रा ने सरकार के दोहरे रवैये को लेकर संदेह भी जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि एक तरफ सरकार कहती है कि उनका नाम लिस्ट से हटा दिया जाना चाहिए और दूसरी तरफ सरकार लिस्ट से नाम हटाती भी नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×