ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉबर्ट वाड्रा का BJP पर तंज, ‘बेटी बचाओ’ नारे का क्या हुआ?

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट लिखा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चंडीगढ़ में आईएएस अफसर की बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्हें बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ होती है, उसका पीछा किया जाता है, लेकिन आरोपियों का कुछ नहीं होता क्योंकि वो बीजेपी नेता का बेटा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि बेटी बचाओ नारे का क्या हुआ? एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला हरियाणा बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष का बेटा है इसलिए उसके खिलाफ कुछ नहीं हुआ.

वाड्रा ने ये भी लिखा है कि उस लड़की के बारे में जिस तरह से सोशल मीडिया पर कमेंट लिखे जा रहे हैं वो सही नहीं हैं. हरियाणा के सीएम ने इस घटना के बारे में जो बयान दिया वो निंदनीय है. ऐसी घटना पर किसी तरह की सफाई नहीं पेश की जा सकती.

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा में वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने द क्विंट से बात करते हुए खुद पूरी घटना का जिक्र किया था-

शुक्रवार रात जब मैं चंडीगढ़ सेक्टर 7 से अपने घर की तरफ लौट रही थी तो दो लड़के एसयूवी कार से मेरा पीछा करने लगे. इसके बाद मुझे अपनी गाड़ी सेक्टर 26 की तरफ ले जानी पड़ी. स्थिति देखकर मैंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. लेकिन तबतक उन्होंने मेरी कार के आगे अपनी टाटा सफारी लगा दी. पीछे की सीट से एक शख्स उतरा और उसने मेरी कार की विंडो पर जोर से हाथ मारा और गेट खोलने की कोशिश की. तभी मैंने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर कुछ पुलिसवाले दौड़कर आए और एसयूवी वालों को पकड़ा. दोनों लड़कों ने करीब 6 किलोमीटर तक मेरा पीछा किया.

शनिवार को हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कुछ घंटों में ही आरोपी को जमानत दे दी गई थी.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×