ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘काश तुमसे मिल पाती’ रोहित वेमुला के जन्मदिन पर मां का भावुक संदेश

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने साल 2015 में खुदकुशी कर ली थी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने साल 2015 में खुदकुशी कर ली थी. 30 जनवरी को रोहित वेमुला का जन्मदिन है, ऐसे में उनकी मां और राधिका वेमुला ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए रोहित को याद किया है. भावुक कर देने वाले इस मैसेज में राधिका वेमुला ने रोहित से मिलने की इच्छा जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राधिका ने लिखा है,

तुम्हारे बिना जिंदगी बेहद मुश्किल है. अगर सितारों के पास जाने का एक दिन मिलता, तो शायद सारे गम कुछ देर के लिए खत्म हो जाते...तुम मेरे दिल में हो और हमेशा रहोगे और जब तक ये जिंदगी है तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे.
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने साल 2015 में खुदकुशी कर ली थी.

बता दें कि रोहित ने एक दिल दहलाने वाला सुसाइड नोट पीछे छोड़ा था. सुसाइड नोट में उन्होंने अपने साथ भेदभाव को लेकर बातें लिखीं थीं. जिसका उन्होंने पूरे जीवन और विशेष रूप से यूनिवर्सिटी में सामना किया था. रोहित ने 17 जनवरी 2016 को अपने कमरे में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×