इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट इस बार ICC के क्रिकेटर ऑफ द ईयर के प्रबल दावेदार हैं. अवॉर्ड्स की घोषणा बुधवार शाम को होगी. क्रिकेटर्स के 12 महीने के प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित करने का चलन आईसीसी ने 2004 में शुरू किया था. इस अवॉर्ड में कई कैटगरी हैं जैसे कि, क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर.
इस साल के अवॉर्ड सितंबर 2015 से सितंबर 2016 तक के परफॉर्मेंस के आधार पर दिए जाएंगे. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की गई है लेकिन परफॉर्मेंस के आधार पर जो रूट को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित करना बेहद मुश्किल लग रहा है. 14 टेस्ट मैच में रूट ने 1272 रन बनाए हैं और उनका औसत 55.30 का है.
वन डे में भी रूट ने 19 मैट में 941 रन बनाए हैं. 10 बार उन्होंने हाफ सेंचुरी मारी है. रूट इंग्लैंड के दूसरे हाई- स्कोरर रहे हैं. 11 पारी में उन्होंने 349 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 141.86 का है.
क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन भी हैं. ऑल राउंडर मोइन अली भी अपने प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड के प्रबल दावेदार हैं.
अबतक के ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर
- राहुल द्रविड़ (2004)
- रिकी पोंटिंग (2006&2007)
- सचिन तेंदुलकर (2010)
- कुमार संगकारा (2012)
गेंदबाजों में कौन बनेगा क्रिकेटर ऑफ द ईयर (टेस्ट)
रंगाना हेराथ, मिचेल स्टार्क, आर अश्विन गेंदबाजी कैटगरी में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए प्रबल दावेदार हैं. हेराथ ने सितंबर 2015 से 2016 सितंबर तक सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. 10 टेस्ट मैच में धारदार गेंदबाजी की बदौलत उनके नाम 54 विकेट हैं.
अवॉर्ड अवधि के दौरान आर अश्विन ने 48 विकेट लिए हैं जबकि स्टार्क ने 6 टेस्ट मैच में 37 विकेट झटके हैं- जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 24 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.
ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर (बल्लेबाज) के प्रबल दावेदार
ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर (गेंदबाज) के प्रबल दावेदार
इस संभावित लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के नाम कम हैं क्योंकि टीम इंडिया इस पीरियड में ज्यादा टेस्ट मैच या वन डे नहीं खेलती. अवॉर्ड पीरियड के दौरान भारत ने सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले हैं और 13 वन-डे मैच.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)