अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की वकील को डर है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. क्रिश्चियन मिशेल की वकील रोजमैरी पैटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं बहुत डरी हुई हुई हूं कि ये लोग कहीं मुझे अरेस्ट न कर दें. क्योंकि मैं मिशेल के बारे में सब कुछ जानती हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ कुछ बुरा नहीं होगा.
मदद के लिए आई
मिशेल की वकील ने गिरफ्तारी के डर का जाहिर करते हुए कहा, मैं यहां उनकी मदद करने के लिए आई हूं. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मैं क्रिसमस पर वापस अपने घर लौट पाऊंगी. बता दें कि रोजमैरी मिशेल की तरफ से कोर्ट में वकील हैं. वही कोर्ट में मुख्य तौर पर मिशेल का पक्ष रख रही हैं. रोजमैरी पिछले लंबे समय से मिशेल के लिए केस लड़ रही हैं.
सीबीआई रिमांड बढ़ी
कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल की सीबीआई रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ा दी है. इससे पहले भी कोर्ट मिशेल की रिमांड बढ़ा चुका है. बता दें कि सीबीआई ने कोर्ट में फिर से उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. सीबीआई का कहना है कि अभी तक मिशेल ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं. इसके अलावा उसके लिखे कुछ कोडवर्ड भी अभी तक डीकोड होने बाकी हैं.
वकील से मिलने पर रोक
वकील रोजमैरी को कोर्ट में पेश होने के दौरान कुछ देर तक मिशेल से मिलने की इजाजत मिली थी. लेकिन अब सीबीआई रिमांड के दौरान रोजमैरी मिशेल से नहीं मिल सकती हैं. पटियाला हाउस कोर्ट ने उसके किसी भी वकील से मुलाकात पर रोक लगा दी है. कोर्ट का कहना है कि सीबीआई रिमांड में वकील मिशेल के साथ किसी भी तरह की मुलाकात नहीं कर सकते हैं.
क्या है मामला
करोड़ों रुपये के कथित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को बीते 4 दिसंबर को यूएई से भारत लाया गया था. मिशेल को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे के लिए कथित रूप से 3600 करोड़ रुपए रिश्वत दी गई थी. इसके बाद से ही भारतीय एजेंसियों को उसकी तलाश थी. भारत से एक अधिकारियों की टीम मिशेल को लेने दुबई गई थी. भारत लाने के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)