रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने ई-टिकटिंग के रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें टेरर फाइनेंसिंग का भी शक है. RPF के मुताबिक, इस गैंग का सरगना दुबई में रहता है. इस मामले में झारखंड के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब 563 आईआरसीटीसी आईडी बरामद की गई है.
RPG के डीजी अरुण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पिछले 10 दिनों से पूछताछ जारी है, और IB, स्पेशल ब्यूरो, ईडी, एनआईए और कर्नाटक पुलिस पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलाम मुस्तफा है और उसे भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है. मुस्तफा के पास 563 आईआरसीटीसी आईडी है. उसके पास एसबीआई के 2,400 ब्रांच और 600 ग्रामीण बैंकों की लिस्ट मिली है. RPF को शक है कि इस लिस्ट में उसके बैंक अकाउंट्स हो सकते हैं.
RPF को इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग का भी शक है.
इस रैकेट का मास्टरमाइंड हामिद अशरफ बताया जा रहा है. डीजी अरुण कुमार के मुताबिक, इस रैकेट से अशरफ हर महीने 10 से 15 करोड़ की कमाई कर रहा है. अशरफ 2019 में गोंडा के स्कूल में हुए बम धमाकों में भी शामिल था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)