ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम आबादी बढ़ाकर भारत को पाकिस्तान बनाने की कोशिश हुई: मोहन भागवत

Mohan Bhagwat बोले-मुसलमानों की आबादी बढ़े, इसके लिए आज भी हो रही मदद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम (Assam) के दो दिनों के दौरे पर गए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने 21 जुलाई को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) का हिंदू-मुस्लिम मतभेद से कोई लेना देना नहीं है. भागवत ने कहा कि दोनों मुद्दों से जुड़ा 'सांप्रदायिक नैरेटिव राजनीतिक फायदे' के लिए फैलाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि नागरिकता कानून की वजह से किसी भी मुसलमान का कोई नुकसान नहीं होगा. 'Citizenship debate over NRC and CAA-Assam and the Politics of History' नाम की एक किताब की लॉन्चिंग पर मोहन भागवत ने कहा,

"स्वतंत्रता के बाद पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि अल्पसंख्यकों का ध्यान रखा जाएगा और अभी तक यही किया गया है. हम ऐसा करते रहेंगे. CAA की वजह से किसी मुस्लिम का नुकसान नहीं होगा."
मोहन भागवत

भागवत ने मुस्लिम आबादी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "1930 से मुस्लिम आबादी बढ़ाने की संगठित कोशिश हो रही थी और मकसद उनका दबदबा बढ़ाना और इस देश को पाकिस्तान बनाना था." भागवत ने कहा कि ये पंजाब, सिंध, असम और बंगाल के लिए योजना बनाई गई थी और कुछ हद तक कामयाब भी हुई.

पड़ोसी देशों के लोगों की मदद करेंगे: भागवत

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि नागरिकता कानून पड़ोसी देशों के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देगा. भागवत ने कहा, "हम इन देशों में आपदा के समय बहुसंख्यक समुदायों तक भी पहुंचते हैं. तो अगर कोई धमकी या डर की वजह से हमारे देश में आना चाहता है तो हम उसकी जरूर मदद करेंगे."

NRC पर बात करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि हर देश के पास अधिकार है कि वो जानें उसके नागरिक कौन-कौन हैं. भागवत ने कहा कि इन मुद्दों पर सांप्रदायिक नैरेटिव बनाकर कुछ लोग राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं.

"हमें धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, लोकतंत्र दुनिया से सीखने की जरूरत नहीं है. ये हमारी परंपरा, हमारे खून में है. हमारे देश ने इसे लागू किया और जिंदा रखा है."
मोहन भागवत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी भारतीयों का DNA एक: भागवत

असम में CAA और NRC पर बयान से पहले मोहन भागवत ने कहा था कि जो हिंदू ये कहता है कि यहां मुस्लिम नहीं रह सकते हैं, तो वो शख्स हिंदू है ही नहीं. भागवत ने कहा कि लोकतंत्र में हिंदू या फिर मुस्लिमों का प्रभुत्व नहीं हो सकता है, यहां सब बराबर हैं.

"हिंदू और मुस्लिम दो अलग-अलग ग्रुप नहीं हैं. इन्हें एक करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ये पहले से ही एक साथ हैं. हम लोग 40 हजार सालों से एक ही पूर्वज के वंशज हैं."
मोहन भागवत

गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए मोहन भागवत ने कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक ही है, फिर चाहे वो किसी भी धर्म या मजहब के हों. भागवत ने गाय के नाम पर होने वाली लिंचिंग पर कहा था, "गाय एक पवित्र जानवर है, लेकिन जो लोग उसके नाम पर दूसरों की लिंचिंग कर रहे हैं वो हिंदुत्व के खिलाफ जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×