ADVERTISEMENTREMOVE AD

RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले से बाइक की टक्कर, बच्चे की मौत

इस घटना में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई है, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के अलवर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के काफिले में शामिल एक गाड़ी से टक्कर होने के बाद एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. अलवर पुलिस के मुताबिक घटना तिजारा इलाके की है. भागवत एक कार्यक्रम से लौट रहे थे और उनके काफिले में 8 से 10 गाड़ियां शामिल थीं. इस हादसे में 1 शख्स जख्मी भी हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला दर्ज कर लिया गया है और जिस कार से एक्सिडेंट हुआ है उसे हिरासत में लेना अभी बाकी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मोटर साइकिल स्थानीय सरपंच चेतराम यादव की थी. चेतराम यादव गंभीर रूप से घायल हैं और स्थानीय अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा है. ये घटना हरसोली-मंडावर रोड की है. बाइक पर 6 साल का एक बच्चा भी सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. ये बच्चा चेतराम यादव का पोता था.

राजस्थान में चल रही है संघ परिवार की समन्वय बैठक

राजस्थान के पुष्कर में आरएसएस से जुड़े 35 संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय बैठक चल रही है. इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ प्रमुख जा रहे थे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद संघ परिवार की ये पहले बैठक है.

संघ ने की आरक्षण की पैरवी

तीन दिन के समन्वय बैठक में आरएसएस के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसाबले ने कहा, ‘‘समाज में सामाजिक और आर्थिक असमानता के कारण आरक्षण की आवश्यकता है. और तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए जब तक लोगों को इसकी जरूरत महसूस होती है.’’

दत्तात्रेय होसाबले ने कहा कि संघ को लगता है कि मंदिर, श्मशान और जल भंडार सभी लोगों के लिए खुले होने चाहिए, ये किसी खास जाति तक सीमित नहीं होना चाहिए. ‘‘हमारे समाज में सामाजिक और आर्थिक असमानता है और इसलिए आरक्षण की आवश्यकता है.. हम आरक्षण का पूरी तरह से समर्थन करते हैं.’’

संघ के इस बयान का दलित संगठनों ने भी स्वागत किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×