ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘RSS है आतंकी संगठन, बैन करने की जरूरत’- अंबेडकर के परपोते

राजरत्न अंबेडकर ने कहा, जिस संगठन के पास इतना हथियार हो क्या वह आतंकी संगठन नही है?

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डॉ. भीमराव अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है. कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में राजरत्न आरएसएस पर जमकर भड़के और आरएसएस को आतंकी संगठन करार दिया. राजरत्न ने बिना नाम लिए प्रज्ञा ठाकुर पर भी आतंकी होने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राजरत्न अंबेडकर ने कहा, जब मैं पाकिस्तान गया था तो तब भी मैंने कहा था आरएसएस इंडिया का आतंकी संगठन है. उसे बैन करवाओ, मेरे पास सूबत है. उन्होंने कहा पीएम मोदी के पास बैठी एक साध्वी, जो इंटरव्यू में कहती है कि जब इंडियन आर्मी के पास बारूद और आर्म्स खत्म हो गए थे तो आरएसएस ने आर्म्स और बारूद इंडियन आर्मी को दिए.

'आरएसएस को विश्व में बैन करने की जरूरत'

राजरत्न ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि जिस घर में इतना बारूद हो क्या वह आतंकी नहीं है? जिस संगठन के पास इतना हथियार हो क्या वह आतंकी संगठन नहीं है? ऐसे संगठन को विश्व भर में बैन करने की जरूरत है.

बता दें राजरत्न अंबेडकर पहले भी आरएसएस के खिलाफ बयान दे चुके हैं. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह आरएसएस पर भड़कते हुए नजर आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×