ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में 16 करोड़ मुस्लिम फिर क्यों लगता है डर: RSS

आरएसएस नेता ने कहा 17 करोड़ की आबादी वाला मुस्लिम समुदाय आज भयभीत क्यों है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने मुस्लिम समाज और इस्लाम को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में 600 साल तक शासन करने वाला और 17 करोड़ की आबादी वाला मुस्लिम समुदाय आज भयभीत क्यों है? जबकि लाखों की आबादी वाले अन्य धर्मों के लोगों में डर नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर दारा शिकोह सम्राट बनता तो देश में इस्लाम और भी ज्यादा फलता-फूलता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुगल बादशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह पर आयोजित एक कार्यक्रम में आरएसएस के कृष्ण गोपाल ने कहा कि शिकोह सर्वधर्म प्रवृत्ति के थे. जहां औरंगजेब क्रूरता का प्रतीक था, वहीं दारा शिकोह एक समावेशी सोच के प्रतीक थे. अगर वो सम्राट होते तो भारत के लोग इस्लाम को बेहतर समझते.
0

अन्य धर्मों के लोग क्यों नहीं हैं भयभीत?

कृष्ण गोपाल ने इस कार्यक्रम में सवाल उठाया कि देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं, जिनकी संख्या लाखों में है. उन्होंने कहा, देश में करीब 50 हजार पारसी हैं, 45 लाख जैन हैं, 80-90 लाख बौद्ध और यहूदी भी रहते हैं. ये लोग तो भयभीत नहीं हैं. क्या कभी आपने सुना है कि पारसी भयभीत हैं, जैन भयभीत हैं? लेकिन मुस्लिम भयभीत क्यों हैं? किससे भयभीत हैं, यह एक बड़ा सवाल है.

कृष्ण गोपाल ने कहा कि भारत में कोई भी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान के लोग दुखी रहें. क्योंकि हमारे देश की परंपरा सर्वे भवंतु सुखिन: की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरएसएस के सदस्य ने भारतीय समाज की बात करते हुए कहा कि हमारे समाज ने सभी लोगों को अपनाया और सभी को अपने घर में प्रेम से रखा है. अगर आप यहां समन्वय से धागे ढेंगे तो समन्वय के धागे मिलेंगे. इस देश ने कभी भी विभाजनकारी नीति और सोच को बढ़ावा नहीं दिया. सारी धरती अपनी है.

दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में दारा शिकोह पर एकेडमिक्स फॉर नेशन की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×