ADVERTISEMENTREMOVE AD

जय शाह पर आरोप लगाने वाले इन्हें सिद्ध करें: संघ  

तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक से पहले संघ के सह सरकार्यवाहक ने कही ये बात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का मुनाफा कथित तौर पर बढ़ने के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचार के आरोपों की जरूरी जांच होनी चाहिए. होसबोले, भोपाल में शुरू हो रही तीन दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक से पहले संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होसबाले ने कहा, “ प्रथम दृष्टया आरोपों के सिद्ध होने पर ही कार्रवाई हो सकती है. उससे पहले आरोप लगाने वालों को इन्हें सिद्ध करना चाहिए.”

होसबाले ने नोटबंदी और जीएसटी के मसले पर कहा कि लोगों ने इन्हें स्वीकार कर लिया है और आने वाले समय में इनके सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे.

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक 12 से 14 अक्टूबर तक भोपाल के केरवा डेम क्षेत्र में शारदा विहार आवासीय विद्यालय में होगी. इस बैठक में संघ की बीते छह माह की गतिविधियों, आगामी कार्ययोजना और देश के वर्तमान हालात पर चर्चा होगी.

बैठक में केरल में आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों और रोहिंग्या मुसलमानों के विषय पर भी चर्चा होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×