ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के हमले के बीच यूक्रेन से 219 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट मुंबई पहुंची

रोमानिया से लेकर उड़ी थी एयरइंडिया की फ्लाइट मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रिसीव करने पहुंचे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Russia Attack Ukraine: यूक्रेन पर रूस के हिंसक हमलों के बीच वहां फंसे 219 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया (Romania) से उड़ी एयरइंडिया की फ्लाइट मुंबई में लैंड हो चुकी है. रूस-यूक्रेन तनाव के युद्ध में बदल जाने के बाद वहां फंसे भारतीयों के जत्थे को लेकर भारत आने वाली पहली फ्लाइट है. मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उन्हें रिसीव करने पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोमानिया से फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने सभी पैसेंजर को भरोसा दिलाया कि जब तक एक भी भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसा है, भारत का मिशन पूरा नहीं होगा.

फ्लाइट के पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर, उन्होंने आग्रह किया कि जो कोई भी उन भारतीयों के संपर्क में हैं जो अभी भी यूक्रेन में हैं, वह उन्हें आश्वस्त करें कि भारत सरकार उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह खुद यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों बाहर निकालने के प्रयासों को मॉनिटर कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×