ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय दूतावास की अपील,बचे हुए छात्र बुडापेस्ट पहुंचें

भारतीय दूतावास ने कहा-यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रूस-यूक्रेन विवाद के बीच हंगरी में स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. दूतावास ने बचे हुए भारतीय छात्रों से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचने की अपील की है. इससे पहले दूतावास ने में फंसे भारतीयों को Google फॉर्म के माध्यम से तत्काल रूप से एड्रेस की डीटेल्स और मोबाइल नंबर देने को कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हंगरी में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा,भारतीय दूतावास ने आज ऑपरेशन गंगा उड़ानों के अपने अंतिम चरण की शुरूआत की. अपने स्वयं के आवास (दूतावास द्वारा व्यवस्थित के अलावा) में रहने वाले सभी छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे हंगरी, राकोजी UT 90 (बुडापेस्ट) में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचें."

यूक्रेन से अब तक कितने भारतीय आ चुके ?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंची हैं,जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को वापस लाया गया है.उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन गंगा से अब तक 63 उड़ानों के जरिए 13,300 भारतीयों को वापस लाया गया हैं और अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.

बता दें, 2,200 से अधिक भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए रविवार को बुडापेस्ट, कोसिसे, रेजजो और बुखारेस्ट से ग्यारह और विशेष उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×