ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के विदेश मंत्री लावरोव पहुंचे दिल्ली, PM मोदी और एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

लावरोव का शुक्रवार को पीएम मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलने का कार्यक्रम है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) गुरुवार, 31 मार्च को भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ मीटिंग करेंगे. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के मुताबिक लावरोव का पीएम मोदी और जयशंकर से मुलाकात का कार्यक्रम शुक्रवार, 1 अप्रैल को बनाया गया. बता दें यूक्रेन के साथ शुरू हुए संघर्ष के बाद से रूस की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्री का हवाई अड्डे पर एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया, विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी.

यह यात्रा तब भी हो रही है जब अमेरिका ने बुधवार, 29 मार्च को मॉस्को से एक व्यापार प्रस्ताव पर विचार करके पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को कमजोर करने के प्रयास के लिए भारत की आलोचना की है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस पश्चिम से बढ़ते प्रतिबंधों के बीच भारत को अपने तेल पर भारी छूट की पेशकश कर रहा है.

कई सौदों पर बातचीत की उम्मीद

उम्मीद की जा रही है कि लावरोव अपनी यात्रा के दौरान भारत को रूस के कच्चे तेल की पेशकश, रुपये-रूबल भुगतान और हथियारों के सौदों पर चर्चा करेंगे. उनकी दो दिवसीय यात्रा ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस की भारत यात्रा और अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र के लिए अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह की भारत यात्रा के साथ होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×