ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबरीमाला में एंट्री करने वाली महिला की सास ने डंडे से की पिटाई

44 साल की कनक दुर्गा ने महीने की शुरुआत में सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सबरीमाला मंदिर की सैकड़ों साल की परंपराओं को तोड़कर पूजा के लिए एंट्री करने वाली एक महिला की उसकी सास ने पिटाई की है. पीड़ित महिला ने मंगलवार को अपनी सास के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसकी सास ने लकड़ी के फट्टे से उसे पीटा है.

44 साल की कनक दुर्गा ने महीने की शुरुआत में सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे. इसके बाद से कनक दुर्गा अपनी सुरक्षा की वजह से पिछले दो हफ्ते से छिपी हुई थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला शांत होने के बाद मंगलवार सुबह कनक केरल के पेरिनथलमन्ना स्थित अपने घर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, घर में घुसते ही कनक दुर्गा की अपनी ससुराल वालों से बहस हो गई, जो मंदिर में उसकी एंट्री के खिलाफ थे.

अस्तपाल में भर्ती हैं कनक दुर्गा

पुलिस ने बताया कि सास ने उनकी लकड़ी के फट्टे से कथित तौर पर बहुत पिटाई की. इस दौरान कनक इतनी घायल हो गईं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उनके सिर में चोट आई थी और मल्लपुरम जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कनक दुर्गा ने टीवी चैनलों को बताया, “मेरी सास ने लकड़ी के फट्टे से मुझे बुरी तरह पीटा.” हालांकि उनकी बूढ़ी सास को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्होंने बाद में आरोप लगाया कि कनक दुर्गा ने उनके साथ मार-पीट की.

कनक के ससुराल वालों के साथ-साथ मायके वाले भी मंदिर में एंट्री के उनके फैसले का विरोध कर रहे हैं

बता दें, सबरीमाला मंदिर में पारंपरिक रूप से 10-50 साल की महिलाओं को मंदिर में एंट्री की अनुमति नहीं थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद महिलाओं को एंट्री दिए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया.

इसके बाद इतिहास रचते हुए 40 साल की दो महिलाओं बिंदु और कनक दुर्गा ने दो जनवरी तड़के मंदिर में पूजा की थी. दोनों महिलाओं के मंदिर में एंट्री के एक दिन बाद गुरुवार को केरल में हिंसक घटनाएं और प्रदर्शन हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×