ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबरीमाला: सभी महिलाओं की एंट्री पर केरल सरकार का यू टर्न?

केरल देवासम बोर्ड मिनिस्टर के. सुरेंद्र ने कहा है कि सबरीमाला एक्टिविज्म की जगह नहीं है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल स्थित सबरीमाला मंदिर के कपाट 16 नवंबर की शाम भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. मंदिर के कपाट मंडला पूजा के लिए खोले जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल देवासम बोर्ड मिनिस्टर के. सुरेंद्रन ने कहा है कि राज्य सरकार मंदिर जाने वाली किसी भी महिला को अलग से सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी. उन्होंने कहा कि जिसे भी सुरक्षा की जरूरत है, वो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर आए.

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने 3:2 के बहुमत से सबरीमाला मामले पर दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं को 7 जजों की बड़ी बेंच के पास भेज दिया. ये पुनर्विचार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट के सितंबर 2018 के फैसले के खिलाफ दाखिल हुई थीं.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने 28 सितंबर, 2018 को 4-1 के बहुमत से सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने उस प्रावधान को गलत ठहराया था, जिसके तहत सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की आयु वाली महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी.

इस रोक को लेकर कोर्ट में दलील दी गई थी कि सबरीमाला मंदिर में ब्रह्मचारी देव हैं और इसी वजह से तय आयुवर्ग की महिलाओं की एंट्री पर बैन है.

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल भले ही सबरीमाला मामले पर पुनर्विचार याचिकाओं को बड़ी बेंच के पास भेज दिया है, लेकिन उसने अपने सितंबर 2018 के फैसले पर रोक नहीं लगाई है.

ऐसे में सबरीमाला मंदिर जाने वाली 10 से 50 साल उम्र तक की महिलाओं को सुरक्षा मुहैया ना कराए जाने को लेकर केरल सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले साल केरल सरकार ने सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के सितंबर 2018 के फैसले को लागू करने का फैसला किया था. उस दौरान सबरीमाला मंदिर तक पहुंचने की कोशिश करने वाली युवा महिलाओं के साथ-साथ राज्य सरकार को भी काफी विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था.

अंग्रेजी द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम की डिसीजन मेकिंग बॉडी ने मुख्यमंत्री पी. विजयन को सलाह दी है कि राज्य सरकार सबरीमाला मंदिर जाने वाली युवा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उस तरह कदम ना उठाए, जिस तरह उसने पहले उठाए थे.

इस बीच महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने कहा है कि 20 नवंबर के बाद दर्शन के लिए सबरीमाला मंदिर जाएंगी, भले ही राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए या नहीं. 

हालांकि केरल देवासम बोर्ड मिनिस्टर के. सुरेंद्र ने कहा है कि सबरीमाला एक्टिविज्म की जगह नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार ऐसी महिलाओं का साथ नहीं देगी, जो पब्लिसिटी के लिए सबरीमाला मंदिर जाना चाहती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×