ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले टेंशन? सीएम बदलने की चर्चा तेज हुई

सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट ने पिछले कुछ हफ्तों में गांधी परिवार के साथ तीन बार बैठक की हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के लिए राजस्थान में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस(Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोनिया गांधी से कहा है कि वह बिना देरी किए राजस्थान के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ताकि राज्य में चुनावों में पार्टी की सत्ता में वापसी संभव हो सके. सचिन पायलट ने कथित तौर पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस को राजस्थान में पंजाब की तरह हार का सामना करना पड़ सकता है, जहां आनन-फानन में चरणजीत सिंह चन्नी का मुख्यमंत्री बनना गलत साबित हुआ.

सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट ने पिछले कुछ हफ्तों में गांधी परिवार के साथ तीन बैठकें की हैं. राजस्थान में दिसंबर 2023 में चुनाव होने हैं. सूत्रों का कहना है कि पायलट ने चेतावनी दी है कि काम में देरी हुई तो पंजाब की तरह राजस्थान में भी हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री थे. 2020 में पार्टी से बगावत करने के बाद उन्हें दोनों पदों से हाथ धोना पड़ा. पिछले दो साल में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. ऐसे में जब राहुल गांधी के सहयोगियों की बात आती है तो सचिन पायलट का नाम सबसे पहले आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×