ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन तेंदुलकर अस्पताल में एडमिट, पहले ही हुए थे कोरोना पॉजिटिव 

तेंदुलकर 27 मार्च कोरोना संक्रमित हुए थे.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हाल में ही कोरोना पॉजिटिव हुए थे, अब उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. सचिन ने अस्पताल में एडमिट होने की बात खुद ही अपने फैन्स को बताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन ने ट्विटकर कहा,

आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. डॉक्टर की सलाह के तहत एहतियात के रूप में, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है. ध्यान रखें और सभी सुरक्षित रहें. हमारे विश्व कप की 10 वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और मेरे साथियों को बधाई.

बता दें कि सचिन तेदुसलकर हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ और यूसुफ पठान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. तेंदुलकर 27 मार्च कोरोना संक्रमित हुए थे.

इससे पहले सचिन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें भी लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा था, "मैं खुद का परीक्षण करवा रहा था और सभी तरह की जरूरी सावधानी भी बरत रहा था, ताकि कोविड मुझसे दूर रहे. लेकिन हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव निकला. घर के बाकी सदस्यों का टेस्ट नेगेटिव है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×