मालेगांव बम धमाकों के मामले को लेकर जेल में कैद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में क्षिप्रा नदी में स्नान करने की मांग को लेकर सोमवार से आमरण अनशन पर बैठी हैं.
इस दौरान उन्होंने दवाएं लेनी भी बंद कर दी हैं, जिसके चलते उनकी तबीयत अब बिगड़ने लगी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें 21 मई तक सिंहस्थ कुंभ में स्नान नहीं करने दिया गया तो वह देहत्याग देंगी.
एनआईए से मिल चुकी है क्लीन चिट
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय कारागार में बंद हैं. बीमार प्रज्ञा का खुशीराम आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. हालही में प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए ने मालेगांव बम धमाके मामले में क्लीन चिट भी दे दी है.
उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है. उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया है और कमजोरी भी बढ़ गई है. उनकी इच्छा को पूरा करने की इजाजत देने के लिए हमने राज्य के गृहमंत्री बाबूलाल गौर से भी मुलाकात की है.साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के परिजन
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रज्ञा की सुरक्षा अहम है. सिंहस्थ कुंभ में भीड़ है, लिहाजा उनकी सुरक्षा के मामले को प्रशासन देख रहा है.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी लिखा पत्र
साध्वी ने सिंहस्थ कुंभ में स्नान की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है. उज्जैन में 22 अप्रैल से सिंहस्थ कुंभ शुरूहो चुका है और 21 मई को इसका समापन होगा. इस तरह सिंहस्थ कुंभ के समापन में सिर्फ चार दिन ही बचे हैं. साध्वी प्रज्ञा हर हाल में सिंहस्थ कुंभ में स्नान करने को उज्जैन जाना चाहती हैं, इसलिए वह अनशन पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)