ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP MLA की बेटी के पति पर कोर्ट कैंपस में हमला, HC बोला-सुरक्षा दो

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जोड़े को सुरक्षा देने के दिए आदेश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बरेली के बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने इस कपल को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं. लेकिन सुनवाई से ठीक पहले साक्षी के पति अजितेश के साथ पिटाई की खबरें भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में ही कुछ लोगों ने अजितेश के साथ हाथापाई की. विधायक की बेटी ने अपने पिता से जान का खतरा बताया था. जिसके बाद इस जोड़े ने हाई कोर्ट में सुरक्षा के लिए अपील की थी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट में भी नहीं सुरक्षा?

खुद की सुरक्षा की मांग कर रहे इस जोड़े पर हाई कोर्ट में पहुंचते ही हमला कर दिया गया. मौके पर मौजूद वकीलों का कहना है कि उन्होंने अजितेश के साथ हाथापाई को देखा था. हालांकि दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना को मानने से इनकार कर दिया है. पुलिस के मुताबिक साक्षी और उनके पति अजितेश के साथ किसी भी तरह की कोई हाथापाई नहीं हुई.

क्या है पूरा मामला?

राजेश कुमार मिश्रा की बेटी साक्षी ने 4 जुलाई को प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर बेगम सराय स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर में अजितेश कुमार नाम के एक शख्स के साथ शादी कर ली थी. साहित्याचार्य विश्वपति शुक्ल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में पूरी कराई थीं. शादी के बाद से साक्षी और अजितेश अपने घर नहीं पहुंचे. इसके ठीक बाद साक्षी ने एक वीडियो जारी कर अपने घरवालों से अपनी जान को खतरा बताया था. साक्षी और उनके पति अजितेश ने वीडियो में बरेली पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी. साक्षी ने आरोप लगाए थे कि दलित युवक से शादी करने के बाद उनके विधायक पिता से उन्हें जान का खतरा है.

विधायक ने किया था आरोपों से इनकार

साक्षी मिश्रा के पिता बीजेपी विधायक राजेश कुमार मिश्रा ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया था. उनका कहना था कि उनकी बेटी को उनसे और उनके परिवार से कोई खतरा नहीं है. विधायक ने कहा था, मेरे खिलाफ मीडिया में जो भी चल रहा है, यह सब गलत है. बेटी बालिग है, उसको निर्णय लेने का अधिकार है. मैंने किसी को कोई जान से मारने की धमकी नहीं दी है, न ही मेरे किसी आदमी ने दी है, न ही मेरे परिवार के किसी व्यक्ति ने दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×