ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरी तिमाही में बेंगलुरु, नोएडा समेत 9 शहरों की बिक्री 30% घटी

देश के नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 30 प्रतिशत घटकर 64,000 इकाई रह गई

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच चालू वित्त वर्ष की तिमाही में देश के नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 30 प्रतिशत घटकर 64,000 इकाई रह गई. प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 2,28,220 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,63,294 इकाई रही थी.

न्यूज कॉर्प समर्थित कंपनी ने ‘रियल इनसाइट तीसरी तिमाही’ की रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर-दिसंबर के दौरान नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 30 प्रतिशत घटी है. हालांकि, इस दौरान सरकार की ओर से घर खरीदारों की धारणा में सुधार को कई कदम उठाए गए.

0

रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 64,034 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 91,464 इकाई रही थी.

प्रॉपटाइगर ने हाल में न्यूज कॉर्प और उसके आस्ट्रेलियाई समूह की कंपनी आरईए से सात करोड़ डॉलर का कोष जुटाया है. यह कंपनी अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम (भिवाड़ी, धारुहेड़ा और सोहना सहित), हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई (नवी मुंबई और ठाणे सहित) पुणे और नोएडा (ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे सहित) के संपत्ति बाजार के आंकड़े जुटाती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलारा टेक्नोलॉजी ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने रियल एस्टेट बाजार को रफ्तार देने के लिए हाल में जो कदम उठाए हैं उनका काफी सीमित प्रभाव पड़ा है. इलारा टेक्नोलॉजी के पास हाउसिंग.कॉम, मकान.कॉम और प्रॉपटाइगर का मालिकाना हक है.

यह भी पढ़ें: इंफोसिस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 4,466 करोड़ रुपये

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×