सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है. ये 5वीं गिरफ्तारी है. इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें से आरोपी अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में सुसाइड से मौत हो चुकी है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह गिरफ्तारी राजस्थान से की है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है.
ANI के मुताबकि, मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया है कि 7 मई को टीम ने राजस्थान से 5वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी है. उस पर दो शूटरों को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने का आरोप है. चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी
इससे पहले सागर पाल और विक्की गुप्ता को मुंबई पुलिस ने गुजरात के भुज से हिरासत में लिया था.
दो अन्य आरोपियों - सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन - को भी पिछले महीने के अंत में गिरफ्तार किया गया था.
हालांकि, 1 मई को आरोपियों में से एक अनुज थापन की मुंबई में पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपराध शाखा लॉकअप में हिरासत में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था. मुंबई पुलिस ने बताया था कि थापन 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे पुलिस लॉकअप से लगे बाथरूम में गया और उसने यह कदम उठाया.
उसे मुंबई के जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी रही और कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गई.
अनुज पर शूटरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था. महाराष्ट्र की CID इस मामले की जांच कर रही है.
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को शूटरों ने 5 राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए थे. इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. सभी आरोपी आरोपियों को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ माना जाता है.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, जब गोलीबारी हुई तब सलमान खान अपने घर पर मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)