बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जल्द ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नए बने साइकिल ट्रैक पर साइकिल चलाते हुए दिखेंगे. ई-साइकिल को लोकप्रिय बनाने की सरकार की पहल के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सलमान खान, सेहतमंद जीवन शैली को बढ़ावा देंगे.
ई-वाहनों की वकालत करने वाले मोदी मंत्रिमंडल के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार साइकलिंग को ट्रांसपोर्ट के एक विकल्प के तौर पर प्रोत्साहित करना चाहती है. एक छोटी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस ई-साइकिल का इस्तेमाल आम साइकिल के मुकाबले ज्यादा दूरी तय करने के लिए किया जा सकता है.
सलमान-गडकरी ने की है बातचीत
नितिन गडकरी ने कहा है कि इस मुद्दे पर उनकी बातचीत सलमान खान के साथ हुई है. वो ई-साइकिल निर्माण के पहलुओं पर भी गौर कर रहे हैं. इससे लोगों के बीच जागरुकता पैदा होगी. सूत्रों ने कहा कि सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ई-साइकिल निर्माताओं के साथ गठजोड़ को लेकर बातचीत कर रही है. सलमान ने अपने ब्रांड के कई ई-साइकिल रिटेल स्टोर भी खोल रखे हैं.
सलमान अक्सर साइकिल पर आते हैं नजर
सलमान खान अक्सर साइकिल की सवारी करते नजर आते हैं. मुंबई की सड़कों पर साइकिल पर बेफिक्र घूमते सलमान खान के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
गडकरी ने कहा कि दो से तीन साल पहले जब उन्होंने एनवायरमेंट फ्रेंडली फ्यूल के बारे में बात करना शुरू किया था लोग सोचते थे कि वो पागल है, लेकिन अब उन लोगों ने इसके लाभ को महसूस करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, ई-वाहन लाना मेरा सपना है. गडकरी ने कहा कि भारत के पहले 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के पहले चरण में 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक है और इसे कभी भी शुरू किया जा सकता है.
लगभग सभी नए राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर अलग साइकिल ट्रैक होगा जो लोगों को अंतिम दूरी तक साइकिल से जाने के लिए प्रेरित करेगा. ये सेहत के लिहाज से भी लाभदायक है. उन्होंने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा साइकिल इस्तेमाल करने की अपील की.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)