ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिंकारा श‍िकार केस में सलमान खान बरी, 18 साल बाद मिली बड़ी राहत

सलमान पर चिंकारा को मारने का आरोप था और निचली अदालत ने उन्हें सजा भी सुनाई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने सलमान को चिंकारा और काले हिरण के शिकार के 2 मामलों में बरी कर दिया है.

सलमान पर 4 चिंकारा के शिकार का आरोप था और निचली अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी. सलमान को 18 साल बाद यह राहत मिली है.

सलमान और 7 अन्य लोगों को काला हिरण और चिंकारा शिकार के दो मामले में आरोपी बनाया गया था. इनमें से एक मामला 26 सितंबर, 1998 को जोधपुर के बाहरी क्षेत्र भवाद में और दूसरा मामला 28 सितंबर, 1998 को घोडा फार्म में जानवरों को मारने का है. उस समय सलमान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग पर थे.

राजस्थान सरकार अब हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×