सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार की अपील के जवाब में दायर अपने हलफनामे में सलमान खान ने कहा है कि वारदात वाले दिन वो न तो गाड़ी चला रहे थे और न ही उन्होंने शराब पी रखी थी. सलमान ने अपने हलफनामे में कहा है कि उस रात गाड़ी उनका ड्राइवर अशोक सिंह चला रहा था.
अपनी सफाई में सलमान ने क्या क्या कहा?
अपने हलफनामे में सलमान ने कहा:
- मैं गाड़ी नहीं चला रहा था.
- मैंने शराब भी नहीं पी थी.
- मैं फिल्म गर्व की शूटिंग कर रहा था और फिटनेस के लिए शराब पीनी उस वक्त बंद कर दी थी.
- होटल के बाहर कई फैन्स मेरे साथ फोटो खिंचवा रहे थे और उन्होंने भी कभी ये नहीं कहा कि मैंने शराब पी रखी थी.
- मैं एक एक्टर हूं और पब्लिक लाइफ जीता हूं, लोग मुझे पहचानते हैं लेकिन अभी तक एक भी शख्स ने ये नहीं कहा है कि उस रात मैं गाड़ी चला रहा था.
हिट एंड रन केस में सलमान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है और अब महाराष्ट सरकार और पीड़ितों की याचिका पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)