ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार पर FIR के मामले को लेकर PCI ने मांगी यूपी सरकार से रिपोर्ट

पत्रकार पर हुई एफआईआर को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्कूली बच्चों को मिड डे मील में नमक-रोटी देने के मामले में अब प्रेस काउंसिल सामने आया है. प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस मामले को सामने लाने वाले पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने पर यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा प्रेस काउंसिल ने इस पूरी घटना पर चिंता भी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीसीआई के अध्यक्ष चंद्रमौली कुमार प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मिड डे मील की रिपोर्टिंग करने को लेकर पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की खबरों पर चिंता जताई.

सरकार से जो रिपोर्ट मांगी गई है उसमें केस से जुड़े सभी तथ्यों को शामिल करने को कहा गया है. पीसीआई ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जो मामले को लेकर हर तरह के तथ्यों को परखेगी.
0

पत्रकार पर कार्रवाई का विरोध

प्रेस एसोसिएशन ने इस विषय में प्रदेश सरकार की मनमानी कार्रवाई का भी सख्त निंदा करते हुए कहा है कि वह अपनी पेशेवर जिम्मेदारी निभा रहे एक पत्रकार को इस तरह चुनिंदा तरीके से निशाना बनाये जाने पर सख्त ऐतराज जताता है. प्रेस एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, ‘‘मिड डे मील में गड़बड़ी को सुधारने के बजाय मिर्जापुर जिला प्रशासन ने पत्रकार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर मीडिया को खामोश करने का विकल्प चुना.’’

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी इस घटना की निंदा की थी और इसे निर्मम और संदेशवाहक को ही निशाना बनाने का अनूठा मामला बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर हनौता के सियूर प्राइमरी स्कूल का एक वीडियो सामने आया. जिसमें हैरान कर देने वाली तस्वीरें दिखीं. क्योंकि यहां बच्चों को मिड डे मील में रोटी के साथ सब्जी, दाल, दूध या फल के बजाय सिर्फ नमक परोसा गया. मामले पर हंगामा मचने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने कहा था,‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार, सभी जिलों में मिड डे मील का मेन्यू पहले से तय है. कुछ दिनों के अंतर पर बच्चों को दूध और फल भी दिए जाते हैं. लेकिन ये लापरवाही स्कूल के शिक्षक और सुपरवाइजर की वजह से हुई है. शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और सुपरवाइजर से जवाब मांगा गया है.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×