ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पति-पत्नी से बनता है परिवार’, समलैंगिक विवाह के विरोध में सरकार

समलैंगिक विवाह को लेकर दर्ज याचिका पर केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया अपना रूख

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने की मांग का विरोध किया है. इस संबंध में दायर याचिका पर सरकार ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा है कि समलैंगिक विवाह भारतीय पारिवारिक व्यवस्था के अनुरुप नहीं है. मामले की सुनवाई अब 20 अप्रैल को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार का कहना है कि ‘’एक ही लिंग के लोगों का पार्टनर की तरह एक साथ रहना और यौन संबंध बनाने की तुलना भारतीय परिवार से नहीं हो सकती है, जिसमें एक पति, पत्नी और बच्चे होते हैं. इसमें जैविक पुरुष पति होता है, जैविक महिला पत्नी और इनके मिलन से बच्चे पैदा होते हैं.’’ केंद्र सरकार ने इस संबंध में दायर याचिका को खारिज करने की मांग की है.

जस्टिस राजीव सहाई और अमित बंसल ने हिन्दू मैरिज एक्ट और स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत समलैंगिक विवाह को मंजूरी दिए जाने की मांग पर केंद्र सरकार से अपना रूख स्पष्ट करने को कहा था।

इस मामले की सुनवाई में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जवाब देते हुए कहा कि हमें लगता है कि यह ‘एक कॉमन इश्यू’ है.

इससे पहले अक्टूबर और नवंबर 2020 में हाईकोर्ट ने समलैंगिक विवाह को लेकर दायर 3 याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस दिया था. जस्टिस राजीव सहाई और संजीव नरुला की बेंच को इस मामले की सुनवाई 8 जनवरी को करनी थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जवाब में देरी की वजह से स्थगित की गई थी.

0

कौन है याचिकाकर्ता?

समलैंगिक विवाह को मंजूरी दिए जाने से जुड़ी याचिका LGBT कम्युनिटी के सदस्य अभिजीत अय्यर मित्रा, गोपी शंकर, जी ओरवासी और गिती थडानी की ओर से दर्ज की गई थी. इन याचिका में हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत समलैंगिक विवाह को अनुमति देने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि हिन्दू मैरिज एक्ट के सेक्शन 5 में यह स्पष्ट किया गया है कि कोई भी दो हिन्दुओं के बीच विवाह हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि इस एक्ट में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि शादी एक हिन्दू पुरुष और हिन्दु महिला के बीच हो, इसलिए हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत अधिकारियों द्वारा समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार करना कानूनी रूप से गलत है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट में इस मामले से जुड़ी दो और याचिकाएं भी दर्ज हैं, जिनमें समलैंगिक विवाह को स्पेशल मैरिज एक्ट और फॉरेन मैरिज एक्ट के तहत मान्यता देने की मांग की गई है.

स्पेशल मैरिज एक्ट से जुड़ी एक याचिका दो महिलाओं, कविता अरोरा और अंकिता खन्ना ने दायर की है. जो कि पिछले 8 सालों से साथ रह रही हैं. इन दोनों महिलाओं ने सितंबर 2020 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने की कोशिश की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके पीछे तर्क दिया गया कि यह सेक्सुल ओरिएंटेशन के आधार पर भेदभावपूर्ण है. जिसे संविधान के अनुच्छेद 15 में अनुचित ठहराया गया है. इसमें 2018 में सुप्रीम कोर्ट के IPC के सेक्शन 377 को लेकर दिए गए फैसले का हवाला दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फॉरेन मैरिज एक्ट से जुड़ी याचिका दो पुरुषों, वैभव जैन और विजय मेहता की ओर से दायर की गई है. दोनों ने अमेरिका में 2017 में शादी की थी, लेकिन जब उन्होंने फॉरेन मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी का पंजीकरण कराने के लिए दूतावास से संपर्क किया, तो उनके आवेदन को खारिज कर दिया गया. इन याचिकाकर्ताओं ने भी संविधान में निहित अधिकारों और उनके उल्लंघन व भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर याचिका दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×