मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले के बाद खबरों में चल रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की परेशानी बढ़ती दिख रही है. एससी कोटे का लाभ उठाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र के प्रयोग के आरोपों का सामना कर रहे समीर वानखेड़े जाति के आवास पर छानबीन के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने दौरा किया.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि अरुण हलदर कुछ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को देखने के लिए उनके आवास पर गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ भी जांच की जाएगी.
“वह (अरुण हलदार) यहां कुछ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट देखने आए थे. अब हम पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ जांच कराई जाएगी.”समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए हैं आरोप
गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर, समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं.
नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े ड्रग्स के खिलाफ छापेमारी की आड़ में न केवल जबरन वसूली का रैकेट चला रहे थे, बल्कि आरक्षित अनुसूचित जाति कोटे से सिविल सेवाओं (IRS) में आने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया और बाद में जाली जाति प्रमाण पत्र तैयार किए.
समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों का बार-बार खंडन करते हुए कहा है कि इसका एकमात्र इरादा उन्हें और उनके परिवार को अपमानित करना है. वानखेड़े ने अपने परिवार के कई सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र जारी किए, जिसमें दिखाया गया कि वे सभी महार, अनुसूचित जाति के हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)