ADVERTISEMENTREMOVE AD

शांति और समन्वय का प्रतीक सम्मेद शिखर/मरांग बुरु अब अशांत है

जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा, "अपनी ही सरकार में अपने अधिकार के लिए भीख मांगनी पड़ रही है."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड की पारसनाथ पहाड़ी विवाद का केंद्र बन गई है. इलाके को पर्यटन स्थल बनाने के फैसले से जैन समुदाय नाराज हैं. वहीं, वहां रह रहे आदिवासियों की मांग है कि वो हमेशा से पहाड़ी को 'मरांग बुरु' मानकर पूजते आए हैं. इस इलाके को लेकर जैन समुदाय और आदिवासी आमने-सामने हैं. 10 जनवरी को करीब पांच हजार आदिवासियों ने इस इलाके को 'मरांग बुरु' घोषित किए जाने की मांग के साथ प्रदर्शन किया.

(आनंद दत्ता के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×